नाम से बिजली बिल कैसे चेक करें । Naam Se Bijli Ka Bill Kaise Nikale । Naam Se Bijli Bill Kaise Dekhe । बिजली बिल चेक। यदि आप भी एक बिजली ग्राहक है और आपके भी घर में बिजली कनेक्शन उपलब्ध है, लेकिन आपको बिजली बिल पर अकाउंट नंबर की जानकारी नहीं है, और ना ही आपके पास कोई रसीद है तो अब आप नाम से भी अपना बिजली बिल कैसे पता कर सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी यहां मिलेगी।
लगभग सभी घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध हैं, और इस बिजली पर लगने वाला बिल सभी को देना पड़ता है कई बार हमें अपना बिजली बिल नहीं पता होता है ।ऐसे में बिजली बिल की जानकारी करने के लिए हमारे पास ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है, आप कई प्रकार से अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं, आइए जानते हैं Naam Se Bijli Ka Bill कैसे निकाले अपने मोबाइल फोन से।
नाम से बिजली बिल कैसे चेक करें
लगभग सभी विद्युत कंपनियों द्वारा Bijli की सारी जानकारी Online Website पर अपलोड कर दी गई है जैसे कि बिजली बिल का नया कनेक्शन, बिजली बिल में किसी प्रकार का कोई सुधार, मोबाइल नंबर अपडेट, ईमेल आईडी अपडेट या बिजली बिल कैसे चेक करें? इत्यादि।

जब भी आप अपना बिजली बिल किसी भी बिजली विद्युत केंद्र पर जमा करते हैं जाकर वहां पर आपको एक रसीद प्राप्त कराई जाती है उस रसीद में आपकी बिजली कनेक्शन से संबंधित सारी जानकारी लिखी होती है जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, पता, आपके द्वारा खर्च किए गए बिजली के यूनिट इत्यादि।
Naam Se Bijli Ka Bill कैसे निकाले?
Naam Se Bijli Ka Bill निकालना के लिए आपको निम्नलिखित जानकारी प्राप्त करनी होगी जो कि नीचे बताई गई है ध्यानपूर्वक पढ़ें –
- सबसे पहली बात कि आप नाम से बिजली बिल नहीं निकाल सकते हैं क्योंकि अभी तक वेबसाइट पर इस प्रकार की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है।
- नाम से बिजली बिल प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी विद्युत केंद्र पर जाकर के अपनी कोई भी आईडी दे कर के अपने नाम से हुए बिजली कनेक्शन की Account Number / CA number प्राप्त कर लीजिए वह आपको आसानी से दे देंगे।
- अब आप को UP बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.uppclonline.com पर जाकर insta bill payment को सेलेक्ट करें।
- अब अपना CA Number, Account Number, K Number, Service Number लिखें और Submit विकल्प पर क्लिक करें।
- आपके सामने आपका बकाया बिजली बिल प्रदर्शित हो जाएगा इस प्रकार आप अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं।
Naam Se Bijli Ka Bill Kaise Nikale – दूसरा तरीका
यदि आप अपने विद्युत उप केंद्र से काफी दूर रहते हैं तो आप बिजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1912 पर फोन करें और उनसे अपना बिजली बिल अकाउंट नंबर , CA Number की जानकारी मांगे वह आपसे आपका नाम, पता, आपका विद्युत उप केंद्र की जानकारी आप से जानेंगे जानकारी देने के बाद वह आपको आपके बिजली बिल की अकाउंट नंबर प्राप्त करा देंगे और इस प्रकार आप घर बैठे भी अपने बिजली बिल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Nbpdcl bill Check & Payment Online North Bihar |
मीटर नंबर से बिजली बिल अकाउंट नंबर देखें |
बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से |
घरेलू बिजली बिल माफी योजना |
हम आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और अगर आप इसी प्रकार की बिजली से संबंधित अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमेशा गूगल में सर्च करें Bijlibillpay.com और यहां पर आपको समस्त जानकारी प्राप्त होगी आपके मन में किसी प्रकार का सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
FAQ of Bijli Bill Check By Name
Q1. नाम से बिजली बिल कैसे देखें?
यदि आप अपने नाम से अपना बिजली बिल देखना चाहते हैं इस आर्टिकल को पढ़ें यहां पर आपको नाम से बिजली बिल देखने की प्रक्रिया समझाई गई है।
Q2. Naam Se Bijli Ka Bill कैसे निकाले?
बिजली बिल नाम से भी प्राप्त किया जा सकता है बस इसके लिए आपके पास इसकी सही जानकारी होना आवश्यक है जो इस आर्टिकल में समझाई गई है आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें