Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Ltd, puvvnl . up .nic .in, puvvnl bill payment, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, बिजली बिल पेमेंट।
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ( UPPCL ) द्वारा प्रदेश में विद्युत सप्लाई के लिए कई कंपनियां क्षेत्र के आधार पर चलाई जा रही है जिनमें से एक Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Ltd ( puvvnl ) भी है। अगर आप पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के उपभोक्ता है आप भी विभिन्न सेवाएं यहां से प्राप्त कर सकते हैं जैसे Bill Payment, Bill View, Bill Receipt, Bill Download, Smart meter Prepaid Recharge इत्यादि।
Puvvnl Bill Payment का संक्षिप्त विवरण
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड पूर्वांचल क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति करने वाली एक कंपनी है जिसे UPPCL यानी उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के नागरिक इसी कंपनी के जरिए अपना New Electric Connection Apply करवा सकते हैं।
इस कंपनी की वेबसाइट पर आप विद्युत विभाग की कई सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं जैसे बिजली बिल जमा करना, बिल देखना, बिजली बिल नया आवेदन वेबसाइट पर शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के सभी नागरिक अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं।
Key Highlights of puvvnl Portal
Name Of Post | puvvnl bill payment Online |
Name of Portal | puvvnl.up.nic.in |
Beneficiary | Electricity Consumers |
Services | Pay Bill, View Bill New Connection |
Pay Bill | Click Here |
Official Website | puvvnl.up.nic.in |
पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं
- Bill Payment Urban
- Bill Payment Rural
- Prepaid Recharge
- Smart Meter Prepaid Recharge
- New Electric Connection
Online Process Puvvnl Bill Payment ग्रामीण क्षेत्र Step by Step
⦿ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता अपना बिजली बिल देखने/ जमा करने हेतु सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट puvvnl.up.nic.in को अपने मोबाइल फोन में या कंप्यूटर में ओपन करें।
⦿आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा यहां पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे।
⦿अब आपको Bill Payment Rural के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

⦿अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा यहां पर आपको “ बिल देखें/ बिल भुगतान” विकल्प पर क्लिक करना है।

⦿अब 12 अंको का Account Number और Captcha Code दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

⦿अब आपका बकाया बिजली बिल आपके सामने खुलकर आ जाएगा पेमेंट करने के लिए आपको Pay Now के विकल्प पर क्लिक करें।
⦿अब अपने भुगतान के प्रकार का चयन करें और अपना बिजली बिल ऑनलाइन मोबाइल फोन जमा कर सकते हैं।
Online Process Puvvnl Bill Payment शहरी क्षेत्र Step by Step
⦿शहरी क्षेत्र के बिजली बिल उपभोक्ता अपने बिजली बिल जमा करने हेतु अधिकारिक वेबसाइट पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वेबसाइट के होम पेज पर जाएं जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।
⦿वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Bill Payment Urban विकल्प पर क्लिक करें।

⦿अब आपके सामने बिजली बिल जमा करने की वेबसाइट खोल कर आ जाएगी यहां पर आपको अपने 10 अंकों की बिजली बिल संख्या यानी अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा।

⦿Submit बटन पर क्लिक करें आपके सामने आपका बकाया बिजली बिल खुलकर आ जाएगा।
⦿अपना बिजली बिल भुगतान करने के लिए आपको Pay Bill विकल्प पर क्लिक करके ऑनलाइन माध्यम से अपना बिजली बिल भुगतान कर सकते हैं।
इस प्रकार आप पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के सहायता से अपना बिजली बिल देख सकते हैं और बिजली बिल जमा भी कर सकते हैं बिजली बिल से संबंधित अन्य सहायता के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े लिंक आपको नीचे दिया गया है।

⦿उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक
⦿मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकालें
⦿अपने बिजली बिल का अकाउंट नंबर कैसे पता करें?
FAQ of Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Ltd
Q1. क्या मोबाइल से अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं?
हां आप अपना मोबाइल से भी बिजली बिल जमा कर सकते हैं।
Q2. 12 अंकों का Account Number कैसे मिलेगा?
बिजली बिल अकाउंट नंबर पता करने के लिए हमारी इस वेबसाइट में दिए गए आर्टिकल जिसका नाम है “ बिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे पता करें” को पढ़ें और अपना अकाउंट नंबर प्राप्त करें।
Q3. बिजली बिल से किसी भी सहायता अथवा शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर क्या है?
आज किसी भी सहायता अथवा समाधान हेतु बिजली विभाग का टोल फ्री नंबर 19 12 पर फोन कर सकते हैं।
Q4. क्या नए कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं?
जी हां आप अपने नए कनेक्शन हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।