Parag Parikh Flexi Cap Fund SIP: नमस्कार दोस्तों आप सभी का आने वाला समय उज्जवल बनाने के लिए आज हम आपके लिए एक ऐसा SIP Plan लेकर आए हैं जिसमें आपको महज ₹500 महीना ही जमा करना है । जो आपको आगे चलकर 35 लाख रुपए का मुनाफा देगा ।
अक्सर हम सभी लोग अपना पैसा Saving Bank खाते में जमा करते हैं जहां पर हमें मुश्किल से 2 से 2.5% का रिटर्न मिलता है । उस पर भी बैंक के कई ऐसे खर्चे होते हैं जो सालाना हमारे पैसे काटते रहते हैं कुल मिलाकर वहां पर हमें कोई भी रिटर्न नहीं मिलता है ।
ऐसे में आप इस समय सबसे ज्यादा रिटर्न और सबसे ज्यादा भरोसेमंद जो आपको आगे लंबे समय में एक बेहतरीन रिटर्न देगा उसमें पैसा इन्वेस्ट करें । इसके लिए हम आपके लिए Parag Parikh Flexi Cap Fund SIP Plan की जानकारी लेकर आए हैं ।
Parag Parikh Flexi Cap Fund जो बनाएगा आपके पैसों को कई गुना
इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपने कभी ना कभी SIP के बारे में जरूर सुना होगा, SIP यानी सिस्टमैटिक तरीके से इन्वेस्टमेंट जो आपके बैंक खाते से हर महीने ऑटोमेटिक जमा हो जाता है जिसमें आपको सिर्फ एक बार पेमेंट करके Auto payment On करना होता है ।
Parag Parikh Flexi Cap Fund एक ऐसा म्यूच्यूअल फंड है जो आपको लगभग बुरे से बुरे हालात में भी अच्छे रिटर्न देकर जाएगा । वैसे तो मार्केट में बहुत सारे म्यूच्यूअल फंड हैं लेकिन सभी म्यूच्यूअल फंड में सभी व्यक्ति इन्वेस्ट नहीं कर सकते हैं ।
19% का दिया है शानदार रिटर्न
Parag Parikh Flexi Cap Fund ने अभी तक 19% का रिटर्न लोगों को दिया है, जबकि आप बैंक या डाकखाने में कोई भी एफडी, आरडी करवाते हैं वहां पर भी आपको 8% का ही रिटर्न मिलता है । इसीलिए पढ़े-लिखे व्यक्ति और भी अमीर होते चले जा रहे हैं ।

₹500 जमा करने पर मिलेंगे 35 लाख रुपए
यदि आप इसमें ₹500 महीने की sip करते हैं और सिर्फ 15% का ही रिटर्न मान कर चलते हैं, तो आपको 10 साल में 1 लाख 40 हजार रुपए मिलेंगे, 20 साल में 7 लाख 57 हजार रुपए और 30 साल में 35 लाख 4 हजार रुपए मिलेंगे जिसमें आपका सिर्फ 30 सालों में 1 लाख 80 हजार रुपया ही जमा होगा ।

SIP शुरू करना बहुत ही आसान है, इसे आप अपने मोबाइल से शुरू कर सकते हैं घर बैठे इसके लिए Groww App पर अपना Account बनाकर शुरू कर सकते हैं यह सुरक्षित है ।
👉 ✅ ✅ Groww App पर अपनी ₹500 से SIP करने के लिए यहां क्लिक करें
👉 ✅ ✅ (5 लाख का मिलेगा 10 लाख) पोस्ट ऑफिस पैसा डबल स्कीम, यहाँ करे निवेश
Groww App डाउनलोड करने के लिए | यहां क्लिक करें |