अपने बिजली बिल का अकाउंट नंबर कैसे पता करें? Bijli Bill Account Number Kaise Pata Kare Mobile Se । How to get electricity account number, bijli bill account number kaise nikale।
हेलो दोस्तों क्या आप अपना बिजली बिल चेक करना चाहते हैं, लेकिन दोस्तों उससे पहले आपके पास बिजली बिल अकाउंट नंबर होना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको Bijli Bill Account Number Kaise Pata Kare इससे संबंधित सही और सटीक जानकारी देने वाले हैं। आर्टिकल को अंत तक पढ़े हैं।
Bijli Bill Account Number Kaise Pata Kare Mobile Se?
आज के समय में हर कोई अपना Bill Online जमा करना चाहता है फिर चाहे वह पानी बिल, गैस बिल या फिर बिजली का बिल हो क्योंकि Online Bill Payment करना बहुत ही आसान होता है। Bijli Bill Online Pay करने से आपका बहुत सारा समय जो की बड़ी-बड़ी लाइनों में लग कर चला जाता है, वाह सारा समय आप अपने किसी दूसरे काम में लगा सकते हैं।
अब बात आती है अपना बिजली बिल Online Jama करने के लिए आपके पास इसका अकाउंट नंबर ( Consumer Number ) मौजूद होना चाहिए क्योंकि Account Number के बिना आप Bijli Bill Online Payment नहीं कर सकते हैं। अब हम आपको Bijli Bill Account Number Kaise Pata Kare इसका बिल्कुल सटीक और आसान सा तरीका बताने वाले हैं।
☞☞☞☞ उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से
बिजली बिल Account Number क्या होता है?
सबसे पहले हमें यह जानना होगा कि Bijli Connection Account Number किसे कहते हैं? आसान तरीके से अगर हम बात करें तो या एक 10 से 12 अंको का Number होता है इसमें भी दो प्रकार होते हैं।
10 अंको का बिजली बिल अकाउंट नंबर
यह बिजली बिल अकाउंट नंबर पूर्णतया सहरी ( Urban ) क्षेत्र के लिए जारी किया जाता है, जो सिर्फ 10 Numbers का होता है।
12 अंको का बिजली बिल अकाउंट नंबर
यह अकाउंट नंबर मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के लिए जारी किया जाता है जिसमें 12 Numbers होते हैं, जिनके इस्तेमाल से आप अपना बिजली बिल आसानी से चेक कर सकते हैं और ऑनलाइन घर बैठे जमा कर सकते हैं।
Bijli Bill Account Number Kaise Pata Kare मोबाइल से?
Bijli Bill अकाउंट नंबर जानने के लिए नीचे बताए गए Steps को फॉलो करें –
🔥अपना Bijli Bill Account Number पता करने के लिए सबसे पहले आप को Electricity Toll Free Number 1912 पर कॉल करना होगा।
🔥कॉल कनेक्ट होने के बाद आपसे आपकी परेशानी के बारे में पूछा जाएगा।
🔥आप को अपना Biji Bill Account Number पता करना है इसकी जानकारी चाहिए ऐसा पूछना है।
🔥संबंधित अधिकारी आपसे आपकी कुछ पर्सनल जानकारी पूछेगा जैसे कि आपका नाम, जिला, पावर हाउस का नाम।
🔥जानकारी देने के बाद संबंधित अधिकारी आपको आपके बिजली बिल का Account Number आपको बता देगा।
🔥लेकिन यदि आप का कनेक्शन एकदम नया होगा क्योंकि ऐसे स्थिति में जरूरी नहीं कि आप की जानकारी ऑनलाइन हो चुकी हो, तब आपको अपने मीटर नंबर से अकाउंट नंबर पता करना होगा।
👉आइए जानते हैं मीटर नंबर से बिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे पता करें?
बिजली बिल अकाउंट नंबर से संबंधित प्रश्न – FAQ
Q1. बिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे पता करें?
अकाउंट नंबर की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें।
Q2. ग्रामीण क्षेत्र बिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे पता करें?
ग्रामीण क्षेत्र का अकाउंट नंबर जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें।
Q3. शहरी क्षेत्र बिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे पता करें?
यदि आप शहरी क्षेत्र के निवासी हैं और अपना बिजली बिल जमा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास अकाउंट नंबर मौजूद होना चाहिए जिसकी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है।
Q4. क्या बिजली बिल मोबाइल फोन से जमा किया जा सकता है?
आप अपना बिजली बिल अपने मोबाइल से जमा कर सकते हैं।
Q5. मोबाइल से बिजली बिल जमा करने के लिए क्या चीज आवश्यक है?
यदि आप अपना बिजली बिल अपने मोबाइल फोन से जमा करना चाहते हैं तब आपके बिजली बिल में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए और आपके पास बिजली बिल अकाउंट नंबर मौजूद होना चाहिए।
Mujhe bijli bill ka Count no.pata krna hai
call 1912
Sir muje bijli ka account no pata karna hai
ok
Mujhe bijli bill ka count no.pata krna hai
Rampal
Bijali ka bill pata karna hai
OK
Bijli bill bhul gaye hai
Mujhe bijli bill ka Count no.pata krna hai
Hame apne mitar ka account number chahiye
call 1912
8802928145
Mujhe bijali ka bil pata karna hai mobile number se
Mujhe apne a/c me mobile number update karwana hai
Jis side uppcl par karte hai Bha par 10 digit ka a/c number magta hai
Grameen kshetra me 12 digit ka a/c number hota hai
यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के हैं तो uppcl.mpower पर जाकर करना चाहिए, और सबसे आसान तरीका 1912 पर फोन कर सकते हैं, वह आपका मोबाइल नंबर तुरंत अपडेट कर देंगे