bijli bill check by mobile number : जिन लोगों के पास बिजली बिल का अकाउंट नंबर उपलब्ध नहीं है वह अपना बिजली बिल मोबाइल नंबर की सहायता से भी चेक कर सकते हैं नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको UP mobile number se bijli bill check करने का पूरा प्रक्रिया समझाएंगे । यहां दी गई जानकारी को पूरा और अंत तक पढ़े ।
आप सभी को बताना चाहते हैं कि, Bijli Bill Check by Mobile Number इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बिजली कनेक्शन में लगा होना चाहिए । यदि आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा तब आप अपना बिजली बिल मोबाइल नंबर से चेक नहीं कर पाएंगे । इस पर भी हमने पहले से ही जानकारी दे दी है कि बिजली बिल कनेक्शन में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें यहां के लिंक करें ।
चलिए जानते हैं आसान और सरल प्रक्रिया मोबाइल से Bijli Bill Check करने की उससे पहले यदि आप इसी प्रकार की जानकारी मोबाइल पर पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें ।
मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करें ? Bijli Bill Check by Mobile Number
यहां दी गई जानकारी के आधार पर आप सभी बिजली कनेक्शन धारक अपना-अपना Bijli Bill Mobile Number की सहायता से बड़ी ही आसानी से 5 मिनट में चेक कर सकते हैं –
- Bijli Bill Check by Mobile Number के लिए ऑफिशल वेबसाइट uppclonline.com पर जाना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है ।
- आपके सामने इस प्रकार से वेबसाइट खुल जाएगी ।
- यहां आपको “Insta Bill Payment” के विकल्प पर क्लिक करना है ।

- अब आपके सामने इस प्रकार से नया पेज खुल जाएगा ।

- अब यहां सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करें, और Registerd Mobile Number के विकल्प पर क्लिक करके कैप्चा कोड दर्ज करें ।
- अब View Bill के विकल्प पर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने आपका बकाया बिजली बिल खुलकर आ जाएगा ।

- बिजली बिल जमा करने के यहां पर बहुत सारे विकल्प आपको मिलेंगे आप अपनी सुविधा के अनुसार चयन करें ।

- इस प्रकार आप अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं और मोबाइल से जमा कर सकते हैं ।
आवश्यक जानकारी
यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब 12 अंकों की जगह 10 अंकों का बिजली अकाउंट नंबर कर दिया गया है । अगर अभी तक आपको अपना नया अकाउंट नंबर नहीं मिला है तो हमने यहां नीचे लिंक दिया है उसे पर क्लिक करें और अपना नया अकाउंट नंबर प्राप्त करें । भविष्य में जब भी बिजली बिल की छूट आएगी तब आपको इसी अकाउंट नंबर की आवश्यकता पड़ेगी ।
Check Bijli Bill Direct Link | Click Here |
FAQ’s of Bijli Bill Check by Mobile Number
Mobile Number se Bijli Bill Check करने का प्रोसेस क्या है?
मोबाइल नंबर से बिजली बिल चेक करने के लिए uppclonline.com वेबसाइट पर जाएं insta bill payment पर क्लिक करें अपने जिला का चयन करें और Mobile number विकल्प का चयन करके अपना 10 अंकों का पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें । अब View bill के विकल्प पर क्लिक करें और आपका मोबाइल नंबर्स के द्वारा बिजली बिल खुलकर आ जाएगा ।