jbvnl Bill Payment: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ( Jharkhand bijli Vitran Nigam Limited ) वेबसाइट को jharkhand electricity bill Pay Online शुरू कर दिया गया है। झारखंड के सभी नागरिक इसी वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे मोबाइल से अपना Bijli Bill payment कर सकते हैं।
झारखंड में यह सुविधा सभी नागरिकों के लिए शुरू कर दी गई है ताकि नागरिक घर बैठे बिना किसी लाइन में लगे हुए jbvnl.co.in वेबसाइट की सहायता से online bill payment कर सकें। इस वेबसाइट पर आपको बिजली से संबंधित कई सुविधाएं मिलती हैं। पूरी जानकारी आपको नीचे तक मिलेगी।
jbvnl Bill Payment ( jbvnl.co.in )
देश में बढ़ रही डिजिटलीकरण व्यवस्था के चलते ही jbvnl.co.in वेबसाइट को शुरू किया गया है। इस वेबसाइट का उद्देश्य झारखंड के सभी नागरिकों को घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपना Bijli Bill जमा करने, Bijli Bill Check करने, Mobile Number Update जैसी कई सुविधाओं का लाभ दे रही है।
यदि आप भी झारखंड के निवासी हैं और बिजली उपभोक्ता हैं तो आपके लिए यह वेबसाइट अत्यंत आवश्यक है। आप सभी jbvnl वेबसाइट की सहायता से आसानी से सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
jbvnl Bill Payment – Overview
Portal Name | Jharkhand bijli Vitran Nigam Limited |
Benefit | Bill Payment, Bill Check New Connection, etc JBVNL view Bill |
Beneficiary | UP Electricity Consumers |
Check Bill | Click Here |
Official Website | jbvnl.co.in |
वेबसाइट पर उपलब्ध सेवाएं
इस वेबसाइट पर जो सेवाएं उपलब्ध है नागरिकों के लिए वह नीचे निम्नलिखित हैं –
- Quick Pay Bill
- Update Mobile Number
- High-tension Bill Payment
- Suvidha Portal (LT New Connection)
- LTIS/HT New Connection
- Apply for Rooftop Solar
- Modification (Name/Load Change)
- Know Your Urja Mitra
- Smart Meter Request
बिजली बिल भुगतान / बिल देखें – Quick Pay Bill
Jbvnl वेबसाइट पर बिजली बिल देखने और भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है यहां दी गई जानकारी अनुसार बिल जमा करें।
- सबसे पहले गूगल में सर्च करें jbvnl और आपके सामने वेबसाइट आ जाएगी उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा, यहां पर आपको Quick Pay Bill विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आप अपना बिजली बिल दो प्रकार से देख सकते हैं – कंजूमर नंबर और बिल नंबर
- यदि आपने कंज्यूमर नंबर सिलेक्ट किया है तो आपको अपना डिवीजन का नाम भी सिलेक्ट करना और सबमिट करना है।
- आपके सामने आपका बकाया बिजली बिल खुल जाएगा।
- अब आप View Bill विकल्प पर क्लिक करेंगे और आपका बिजली बिल खुलकर आ जाएगा।
- बिजली बिल जमा करने के लिए Online Payment विकल्प पर क्लिक करें।
- अब यहां पर आप अपने पेटीएम नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड और Phonepe के माध्यम से बिल का भुगतान कर सकते हैं।
Update Mobile Number
बिजली बिल में मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया नीचे निम्नलिखित है इस प्रकार अपना नया मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको jbvnl वेबसाइट में होम पेज पर दिए गए Update Mobile Number विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब अपना डिवीजन सिलेक्ट करें और कंजूमर नंबर लिखें Fatch details पर क्लिक करें।
- अब अपना पता और मोबाइल नंबर लिख कर Send Otp पर क्लिक करें।
- आपके मोबाइल पर OTP आ जाएगा इसे लिख कर सबमिट कर दें।
इस प्रकार आप अपने विद्युत कनेक्शन में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं और बिजली बिल की जानकारी मोबाइल द्वारा घर पर ही प्राप्त कर सकते हैं।
Also Check :- फोन पे से बिजली बिल कैसे देखें और जमा करें?
बिजली से संबंधित शिकायत करें
यदि आपको jbvnl वेबसाइट से संबंधित या फिर अपने बिजली बिल, बिजली क्षमता, मोबाइल नंबर अपडेट इस प्रकार किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो टोल फ्री नंबर 1912 पर फोन करके समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें?
झारखंड के निवासी अपना बिजली बिल चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट jbvnl पर जाएं। होम पेज पर quick Bill payment विकल्प पर क्लिक करें। अपना डिवीजन सिलेक्ट करें और कंज्यूमर नंबर लिख कर सबमिट करें। आपका बिजली बिल खुलकर आ जाएगा।
jbvnl consumer number kaise nikale?
कंज्यूमर नंबर पता करने के लिए बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर 19 12 पर फोन करके संबंधित अधिकारी को कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को देने के बाद आपको आपका कंज्यूमर नंबर मिल जाएगा।
हम आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे और आपकी समस्या का समाधान हो गया होगा। यदि अभी भी आपको झारखंड बिजली बिल से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो कृपया कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
बिजली बिल से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमेशा गूगल में सर्च करें Bijlibillpay.com और आप इस वेबसाइट पर आ जाएंगे। आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा।