Phonepe se Bijali Bil Kaise Bhare: नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में आपको बताएंगे कि phonepe से bijli bill कैसे जमा करें और कैसे देखा जाता है। कई बार बिजली बिल की ऑफिशियल वेबसाइट काम ना करने पर हमें अपने bijli bill pay करने में परेशानी होती है।
आप सभी को हमारी इस वेबसाइट पर अपना bijli bill जमा करने का और उसे देखने के कई तरीके बताए गए हैं जिसमें से हम आपको आज बताने वाले हैं कि Phonepe mobile app से बिजली बिल कैसे जमा किया जाता है। दोस्तों फोन पे से बिजली बिल जमा करना बेहद ही आसान है और देश के सभी नागरिक इस पर अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं।
अतः, हमारे इस लेख के अंत में आप सभी को क्विक लिंक्स मिलेंगे जिसकी सहायता से आप Bijli Bill जमा करने बिजली बिल चेक करने और Bijli Bill Account Number जैसी तमाम जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
अब मोबाइल से जमा करें अपना बिजली बिल – Phonepe se Bijali Bil Kaise Bhare
दोस्तों मोबाइल से Bijli Bill Payment करने के इंटरनेट कई सारे तरीके उपलब्ध है जैसे Bijli Bill Official Website पर जाकर बिजली बिल जमा किया जा सकता है बिजली विभाग के Mobile Application के द्वारा बिजली बिल जमा किया जा सकता है साथ ही आपको अन्य बिजली बिल जमा करने के Mobile APP मिल जाते हैं।
लेकिन आज के समय में सबसे आसान और सरल तरीका phonepe Mobile APP है जिस पर आप बड़ी ही आसानी से अपना किसी भी राज्य जिला से संबंधित Bijli Bill जमा कर सकते हैं यहां पर बस आपको आपके पास Bijli Bill Account Number उपलब्ध होना चाहिए।
Phonepe se Bijli Bill Kaise Jama Kare?
आइए जानते हैं Phone Pay se Bijali Bil Kaise Bhare नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े ताकि आप आसानी से अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा कर सकें।
- सबसे पहले आपको Bijli Bill Payment करने के लिए Google Play Store से Phonepe APP को Install करना होगा।
- अब Phonepe एप्लीकेशन में लॉगिन करें।
- APP के – Home Page पर आपको Recharge & Pay Bill के विकल्प में Electricity Bill का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करें।

- विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बिजली विभाग की सभी Official Electricity Company के नाम आ जाएंगे।

- मान लीजिए आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं तो आप ( UPPCL) उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड विकल्प का चयन करें।
- अब यहां पर आपको अपना Bijli Bill Account Number ग्रामीण क्षेत्र के 12 अंकों के नंबर होते हैं वह लिखकर Confirme करें।

- जैसे ही आप Confirme बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका बकाया बिजली बिल खुल जाएगा अब इस बिल को भरने के लिए Pay Bill के विकल्प पर क्लिक करें।

- विकल्प पर Click करने के बाद आप इस बिजली बिल का Payment अपने फोन पर Mobile Application से ही कर सकते हैं और आप का बिजली बिल जमा हो जाएगा।
इस प्रकार आप बड़ी आसानी से अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं या फिर चेक कर सकते हैं कि कितना बिजली बिल आपका हुआ है।
सारांश
PhonePe से बिजली बिल देखने और जमा करने के लिए सबसे पहले फोन पर APP को Download करें Recharge & Pay Bill विकल्प में Electricity विकल्प पर क्लिक करें अपनी कंपनी का नाम चयन करें और Bijli Bill Account Number दर्ज करके Confirme पर Click करें। आपका बकाया बिजली बिल खुल जाएगा और इस बिल को जमा करने के लिए ऊपर क्लिक करें आपका बिजली बिल जमा हो जाएगा।
Also Check:-
- घरेलू बिजली बिल माफी योजना – Bijli Bill Mafi Yojana 100% माफी
- Uttar Pradesh Power Corporation Limited झटपट कनेक्शन योजना 2023
- बिजली बिल अकाउंट नंबर पता करें मोबाइल से
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQ
बिजली बिल की वेबसाइट काम नहीं कर रही है तो क्या करें?
यदि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट काम नहीं कर रही तो अपना बिजली बिल जमा करने के लिए Phonepe ऐसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें।
बिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे पता करें।
बिजली बिल का अकाउंट नंबर पता करने के लिए पुराने बिल पर दिए हुए अकाउंट नंबर को देखें या फिर 1912 पर कॉल करें।
फोन पे से बिजली बिल कैसे जमा करें?
फोन पर बिजली बिल जमा करने के लिए प्ले स्टोर से Phonepe एप्लीकेशन डाउनलोड करें Electricity पर क्लिक करें अकाउंट नंबर दर्ज करें और बिजली बिल खुल जाएगा जमा करने के लिए क्लिक करें।