मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें: MP Bijli Bill Check 2023

Mp bill | MP Bijli Bill Check | MP Electricity Bill View | How to check MP electricity bill | एमपी बिजली बिल | मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें। मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें मध्यप्रदेश के जितने भी नागरिक हैं जिनके घरों में बिजली कनेक्शन लगे हुए हैं, उन सभी की सहायता के लिए हमने यहां पर पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है। ताकि आप सभी मध्यप्रदेश के नागरिक अपना बिजली बिल चेक कर सकें।

मध्यप्रदेश में लगभग सभी के घरों में बिजली आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध है। मध्यप्रदेश में कई विद्युत कंपनियां बिजली आपूर्ति करती हैं। मध्य प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह अपना बिजली बिल देना होता है। आइए जानते हैं MP Bijli Bill Check Kaise Kare

MP Bijli Bill Check Online 2023

विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत कंपनियां घरों में electricity connection  उपलब्ध कराती हैं। जिन घरों में bijli connection उपलब्ध है  उनको प्रति माह के हिसाब से जितनी electricity consume  होती है उसी के हिसाब से अपना electricity bill pay  करना होता है।

MP Bijli Bill Check
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

कंपनियां यह बिजली बिल जमा कराने के लिए और बिजली की खपत की जानकारी के लिए प्रत्येक घरों में electricity meter  लगाती हैं, ताकि  उपभोक्ता द्वारा  खर्च की गई  बिजली की जानकारी मिल सके। इसके लिए विद्युत कर्मचारी  हर महीने आपके घरों में लगे मीटर से  रीडिंग लेकर आपको आपके द्वारा खर्च की गई Bijli का Bill दे जाता है और हम यह बिल  अपने विद्युत केंद्र या फिर निकटतम जन सेवा केंद्र पर जाकर जमा कर देते हैं। 

MP Bijli Bill जमा करने के तरीके

How Many Ways To Pay MP Electricity Bill – बिजली बिल जमा करने के लिए कई तरीके उपलब्ध हैं कर्मचारी द्वारा दी गई मीटर की रसीद को ले जाकर आप अपने नजदीकी विद्युत केंद्र पर अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं या फिर किसी भी नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं।  आज के समय में आप अपना बिजली बिल Online   मोबाइल से भी  जमा कर सकते हैं  इसके लिए आपको MP Bijli Bill Check  करने की जानकारी पता होनी चाहिए। इसकी जानकारी आपको यहां नीचे दी गई है।

MP Electricity Bill Key Highlights

Post NameMP Bijli Bill Check Online / Pay
StateMadhya Pradesh
Electricity Company MPPKVVCL
MPMKVVCL
MPPKVVCL
Bijli BillCheck🔥
Official Websitehttp://mponline.gov.in/portal/index.aspx

मध्य प्रदेश बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनियों के नाम

मध्य प्रदेश राज्य में 3 विद्युत कंपनियां हैं जो विद्युत सप्लाई का कार्य करती हैं जिनकी जानकारी नीचे दी गई है या कंपनियां क्षेत्र के आधार पर हैं-

क्र संख्याबिजली वितरण कंपनियों के नामस्थान
1Madhya Pradesh Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd
(मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड)
MPPKVVCL
जबलपुर
2Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitran Company Ltd
(मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड)
MPMKVVCL
भोपाल
3Madhya Pradesh Paschim Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd
(मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड)
MPPKVVCL)
पश्चिम क्षेत्र

MP Bijli Bill Check Online – मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें

मध्य प्रदेश राज्य के  नागरिक अपना Bijli Bill Online Check करने के लिए नीचे दी गई जानकारी को समझें और इसी प्रकार से अपना बिजली बिल चेक करें-

MP पूर्व क्षेत्र Bijli Bill Check करने का प्रोसेस – MPPKVVCL

  • MP Bijli Bill Online Check करने के लिए Madhya Pradesh Poorv Kshetra Vidyut Vitran Company Ltd  की Official Website www.mpez .co.in पर जाना होगा।
  • Website  के Home Page  पर Customer Service  के विकल्प पर जाएं।
  • इसमें आपको Consumer Facilities  के Section  मैं View Bill Summary  एक विकल्प दिखाई दे जिस पर क्लिक करें।
MP Bijli Bill Check
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आप से कुछ जानकारी मांगी जा रही होगी जिसमें choose identifier, identification number (ID), Choose Gateway की जानकारी को दर्ज करना है।
  • यह IVRS Number  आपको आपके पुराने बिजली बिल में मिल जाएगा जो आपने पहले जमा किया होगा।
  • अब आप को Submit  के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
MP Bijli Bill Check
  • जानकारी  सबमिट करने के बाद  आपका MP Bijli Bill  खुल जाएगा जहां पर आपका नाम, आपका पता, आपका बकाया बिजली बिल दिखाई देगा।
  • अगर आपको पूरा बिजली बिल चेक करना है तब आपको View Bill  के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अन्यथा आप “Pay”   के विकल्प पर क्लिक करके  अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं

इस प्रकार आप आसानी से अपना MP Bijli Bill Check  कर सकते हैं और इसे अपने मोबाइल से ही जमा भी कर सकते हैं जिससे आप के समय की भी बचत होगी।

MP मध्य क्षेत्र  बिजली बिल कैसे चेक करें – MPMKVVCL

मध्य प्रदेश के  मध्य क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता  अपना बिजली बिल चेक करने के लिए Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitran Company Ltd की official website  पर जाकर चेक कर सकते हैं। बिजली बिल चेक करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं –  यहां क्लिक करें 

MP पश्चिम क्षेत्र Bijli Bill Check कैसे करें – MPPKVVCL

MP  के पश्चिम क्षेत्र के उपभोक्ता अपना बिजली बिल चेक करने के लिए Madhya Pradesh Paschim Kshetra Vidyut Vitran Company Ltd की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपना बिजली बिल चेक करें इसकी जानकारी के लिए –  यहां क्लिक करें

यहां पर आपको मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें इसकी जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई है आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको समझ में आई होगी अगर आपके मन में बिजली बिल से संबंधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न है हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्न का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

बिजली बिल से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए गूगल में सर्च करें bijlibillpay.com

FAQ of MP Bijli Bill

Q1. एमपी बिजली बिल कैसे चेक करें?

मध्यप्रदेश में बिजली  की आपूर्ति  तीन कंपनियों द्वारा की जाती है जिसकी बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया अलग-अलग है जो कि इस वेबसाइट में बताई गई है इस लिंक पर क्लिक करें और बिजली बिल चेक करें।

Q2. क्या मोबाइल से  बिजली बिल चेक कर सकते हैं?

जी हां आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल से अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

Q3. क्या मोबाइल से बिजली बिल जमा कर सकते हैं?

मोबाइल से बिजली बिल जमा करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है इसके लिए सबसे पहले आप अपना बिजली बिल चेक करें और पे के विकल्प पर क्लिक करें।

Q4. एमपी बिजली बिल कैसे डाउनलोड करें?

मध्य प्रदेश के निवासी अपना बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपना बिजली बिल चेक करें इसकी जानकारी यहां पर दी गई है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

👉 व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें 👈