Rajasthan Bijli bill, Rajasthan Electricity bill check, Rajasthan ka Bijli Bill Kaise Check kare , राजस्थान बिजली बिल चेक कैसे करें।
Rajasthan ka Bijli Bill Kaise Check kare – आज के समय में बिजली बिल चेक करना बहुत ही आसान हो गया है अब Rajasthan किस सभी नागरिक घर बैठे मोबाइल से या अपने कंप्यूटर से online bijli bill Check कर सकते हैं। क्या आप अपना बिजली बिल चेक करना चाहते हैं आइए जानते हैं Rajasthan ka Bijli Bill Kaise Check kare मोबाइल से।
Rajasthan ka Bijli Bill Kaise Check kare – राजस्थान बिजली बिल
राजस्थान में कई electricity supply commpany है जो राजस्थान में अलग-अलग क्षेत्रों में Electricity की Supply करती हैं इन कंपनियों को क्षेत्र के आधार पर वितरित किया गया है। सभी कंपनियों ने Bijli Bill Check करने की सुविधा को Online कर दिया है ताकि राजस्थान नागरिकों को अब अपना बिजली बिल जमा करने में आसानी हो सके।
आमतौर पर लोगों को बिजली बिल जमा करने के लिए अपने नजदीकी विद्युत उपकेंद्र पर जाना होता है, और काफी देर तक लाइनों में लगकर अपना बिजली बिल जमा कर पाते हैं। अब बिजली बिल ऑनलाइन जमा करने से आपके समय की काफी बचत होगी और आपको विद्युत विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे अब आप किसी भी दिन और किसी भी समय अपना बिजली बिल अपने मोबाइल से जमा कर सकते हैं।
Key Highlights of Rajasthan Bijli Bill Check
🔥Post Name | Rajasthan ka Bijli Bill Kaise Check kare |
🔥Benefit | Check Rajasthan Electricity Bill Online |
🔥Beneficiary | Rajasthan Citizen |
🔥Bill Check | Check👈 |
🔥Official Website | https://energy.rajasthan.gov.in/content/raj/energy-department/en/home.html# |
राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें?
Rajasthan ka Bijli Bill Kaise Check kare इससे पहले यह जानना आवश्यक है कि आपके क्षेत्र में कौन सी कंपनी bijli की supply करती है ताकि आपको अपना बिजली बिल जमा करने में आसानी हो सके।
यहां पर आपको राजस्थान में बिजली की सप्लाई करने वाली कंपनियों के नाम दिए गए हैं –
🔥Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd ( a v v n l )
🔥Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited ( jdvvnl )
🔥Bharatpur electricity Services Ltd ( besl )
🔥Bikaner electricity supply company
🔥Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited ( JVVNL )
🔥Kota Electricity Distribution Limited ( kedl )
🔥TP Ajmer distribution Limited ( TPADL )
यहां पर दी गई यह सभी राजस्थान बिजली सप्लाई कंपनियां राजस्थान में बिजली की आपूर्ति करती हैं जिनकी official website online उपलब्ध हैं जहां से आप अपने क्षेत्र से संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं और साथ ही अपने बिजली बिल जमा भी कर सकते हैं।
Rajasthan ka Bijli Bill Kaise Check kare – राजस्थान बिजली बिल कैसे देखें?
अब हम जानेंगे अपना बिजली बिल मोबाइल से कैसे चेक करें और इसे कैसे जमा करें नीचे बताए गए steps को follow करें –
Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited ( jdvvnl ) – जोधपुर बिजली बिल चेक
सबसे पहले हम जानेंगे जोधपुर बिजली बिल कैसे चेक करें –
Step 1. Jodhpur Bijli Bill Check करने के लिए इसकी official website पर जाना होगा इसके लिए आप यहां पर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।
Step 2. आपके सामने website खुल जाएगी जहां पर आपको अपने rajasthan bijli bill का ( K Number ) लिखना होगा।
Step 3. आपको यह “K Number” आपके पुराने जमा किए हुए बिजली बिल में मिल जाएगा।
Step 4. अब अपना Email id दर्ज करें और “Submit” विकल्प पर क्लिक करें।
Step 5. जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका राजस्थान बिजली बिल खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको अपना नाम, अकाउंट नंबर, बकाया बिजली बिल, आपका पता आदि की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से जोधपुर बिजली बिल चेक कर सकते हैं अपने मोबाइल से और इसे जमा करने के “Pay” विकल्प पर क्लिक करना होगा और आप अपने Debit,Credit,UPI किसी से भी अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं।
Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd ( avvnl ) Bijli Bill Kaise Check Kare ?
Ajmer के निवासी अपना बिजली बिल चेक करना चाहते हैं और इसे जमा करना चाहते हैं इसकी जानकारी करने के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
🔥Bharatpur electricity Services Ltd ( besl ) Bill Check
Bharatpur bijli bill check करने के लिए और भरतपुर बिजली बिल जमा करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा। बिजली बिल जमा करने के लिए यहां पर क्लिक करें।
🔥Bikaner Bijli Bill Kaise Check Kare
बीकानेर विद्युत उपभोक्ता अपना बिजली बिल चेक करने अथवा अपना बिजली बिल जमा करने के लिए यहां पर क्लिक करें और आसानी से जमा करें।
🔥Jaipur का बिजली बिल कैसे चेक करें?
जयपुर विद्युत उपभोक्ता अपने बिजली बिल जमा करने अथवा बिजली बिल चेक करने और बिजली बिल से संबंधित अन्य जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें।
🔥Kota Ka Bijli Bill Kaise Check Kare
कोटा विद्युत उपभोक्ता अपना बिजली बिल जमा करने अथवा बिजली बिल चेक करने से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी और सुविधा के लिए यहां पर क्लिक करें।
🔥TP Ajmer का बिजली बिल कैसे चेक करें?
अजमेर के निवासी बिजली बिल की किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा बिजली बिल चेक करने तथा बिजली बिल जमा करने के लिए यहां पर क्लिक करें।
यहां पर दी गई जानकारी के अनुसार राजस्थान के किसी क्षेत्र के निवासी बड़ी ही आसानी से अपने बिजली बिल चेक कर सकते हैं और अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं यदि अभी भी आपको किसी प्रकार की कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
Bijlibillpay Home Page | Click Here |
Rajasthan Official Website | Click Here |
FAQ of Rajasthan Bijli Bill Check
Q1. राजस्थान का बिजली बिल कैसे चेक करें?
यदि आप अपना बिजली बिल चेक करना चाहते हैं इस पोस्ट में इसकी जानकारी दी गई है और यहां से आप आसानी से अपने बिजली बिल चेक कर सकते हैं।
Q2. Bijli Bill K Number कहां से प्राप्त करें?
यदि आपको अपना बिजली बिल का K Number नहीं पता है इसके लिए आप अपने किसी भी पुराने जमा किए हुए बिजली बिल को चेक कर सकते हैं उस पर आप का बिजली बिल ( K Number ) दिया होता है।
Q3. क्या मोबाइल से बिजली बिल जमा कर सकते हैं?
जी हां आप अपने मोबाइल से अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं।
Q4. क्या Google Pay से राजस्थान बिजली बिल जमा कर सकते हैं?
जी हां आप अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं
Q5. क्या बिजली बिल चेक करने के पैसे लगते हैं?
जी नहीं बिजली बिल चेक करने का कोई भी फीस नहीं है यह निशुल्क है।