UP Bijli Bill Check: यूपी का बिजली बिल अब ऐसे चेक होगा, जाने इसकी नई प्रक्रिया

UP Bijli Bill Check : अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो आज आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण खबर लेकर आए हैं, उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन विभाग uppcl के द्वारा bijli bill check करने की प्रक्रिया बदल दी गई है, हम यहां पर आपको बताएंगे कि UP Bijli Bill Check कैसे कर सकते हैं ।

आप सभी को बताना चाहते हैं कि, “UP Bijli Bill Check” करने के लिए आपके पास bijli bill account number होना चाहिए, यदि नहीं है तो इसका भी लिंक दिया गया है कि कैसे आप अपना बिजली बिल अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं ।

सभी महत्वपूर्ण लिंक इस आर्टिकल में दिए गए हैं जो जानकारी आपको चाहिए उसे लिंक पर क्लिक करें और जानकारी को प्राप्त करें । इसी प्रकार की जानकारी और अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें ।

UP Bijli Bill Check
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

UP Bijli Bill Check – का संक्षिप्त विवरण

विभाग का नामउत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन
राज्यUttar Pradesh
Article NameUP Bijli Bill Check
ProcessOnline
websiteuppcl.org

बिजली बिल चेक करने का नया तरीका जारी, अब इस वेबसाइट पर होगा बिजली बिल चेक – UP Bijli Bill Check

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले नागरिकों के लिए बड़ा बदलाव किया गया है, अब ग्रामीण क्षेत्र के सभी नागरिक uppcl.mpower.com की वेबसाइट पर अपना बिजली बिल चेक नहीं कर सकते हैं इसके लिए अब आप सभी को uppclonline.com की वेबसाइट पर जाना होगा ।

दूसरा बड़ा UP Bijli Bill Check करने का अपडेट यह बनाया गया है कि, अब 12 अंकों की जगह 10 अंकों का बिजली बिल अकाउंट नंबर इस्तेमाल होगा ।

यदि अभी तक आपने अपना नया 10 अंकों का बिजली बिल अकाउंट नंबर प्राप्त नहीं किया है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अभी प्राप्त करें ।

इसे पढ़ें 👇

How to UP Bijli Bill Check Online ?

आप सभी बिजली उपभोक्ता, अपना-अपना बिजली बिल चेक करने के लिए नीचे बताई गई इस प्रक्रिया को पढ़ें और अपना बिजली बिल चेक करें –

  • UP Bijli Bill Check करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट uppclonline.com पर जाएं,
  • आपके सामने वेबसाइट का होम – पेज इस प्रकार खुल जाएगा –
  • वेबसाइट पर insta bill payment के विकल्प पर क्लिक करें,
  • अपना जिला चयन करें,
  • अब अपना 10 अंकों का बिजली बिल अकाउंट नंबर दर्ज करें,
  • अब कैप्चा कोड लिखें,
  • अब view के विकल्प पर क्लिक करें, आपका बकाया बिजली बिल खुलकर आ जाएगा ।

यह थी, UP Bijli Bill Check करने की बहुत ही आसान और सरल प्रक्रिया जिसे कोई भी आसानी से पढ़कर घर बैठे वेबसाइट के माध्यम से अपना बिजली बिल चेक कर सकता है ।

Important Links

Direct Link Bijli Bill CheckClick Here

निष्कर्ष:

हमने इस आर्टिकल में आपको, UP Bijli Bill Check करने के बेहद सरल और आसान तरीके को समझाया है इसी तरीके के उपयोग से आप अपना या अपने आसपास के किसी भी व्यक्ति का बिजली बिल चेक कर सकते हैं इसके लिए बस आपके पास 10 अंकों का बिजली बिल अकाउंट नंबर या फिर बिजली कनेक्शन से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए ।

FAQ’s 0f UP Bijli Bill Check 2023

गांव का बिजली बिल चेक करने की वेबसाइट क्या है?

गांव का बिजली बिल चेक करने के लिए uppclonline.com वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं ।

बिजली बिल अकाउंट नंबर कहां मिलेगा?

1912 टोल फ्री नंबर पर आप फोन करके अपना बिजली बिल अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

👉 व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें 👈