Bijli Bill New Account Number Kaise Banaye : यदि आप बिजली उपभोक्ता हैं, आपको पता होगा ग्रामीण क्षेत्र के लिए 12 अंकों का बिजली बिल अकाउंट नंबर होता है, जबकि शहरी क्षेत्र के लिए 10 अंकों का लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्र के 12 अंकों के अकाउंट नंबर को बदल दिया गया है, अब आपको 10 अंकों का अकाउंट नंबर लेना होगा ।
बिजली बिल का 10 अंकों का New Account Number कैसे बनेगा, आज हम आपको इसी की पूरी जानकारी यहां पर देने वाले हैं, क्योंकि अब पुराने 12 अंक के अकाउंट नंबर से आप अपना Bijli Bill Check नहीं कर सकते हैं । इसके लिए आपके पास 10 अंकों का नया अकाउंट नंबर होना चाहिए ।
बिजली बिल का नया 10 अंकों का अकाउंट नंबर बनाने के लिए आपके पास पुराना अकाउंट नंबर होना चाहिए । आइए जानते हैं “Bijli Bill New Account Number Kaise Banaye” विस्तार से ।
Bijli Bill New Account Number Kaise Banaye – इसका संक्षिप्त विवरण
विभाग का नाम | उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड |
क्या करना है | New Bijali Bill Account No to Old Account No |
करने की प्रक्रिया | Online |
अकाउंट नंबर बदले | यहां क्लिक करें |
वेबसाइट | www.uppcl.org |
सभी ग्राहकों को बनाना होगा बिजली बिल का 10 अंकों का नया अकाउंट नंबर
अभी तक सभी ग्रामीणों का 12 अंकों का अकाउंट नंबर होता था, लेकिन अब इसे 10 में परिवर्तन करना होगा । अब आपको अपना बिजली बिल चेक करते समय Account Consumer Migrated to RMS. का मैसेज दिखाई देगा और आप का बिजली बिल चेक नहीं हो रहा होगा ।
इसलिए अब आप सभी को अपना New Bijali Bill Account No to Old Account No से बदलना होगा, किसके लिए Online प्रक्रिया को अपनाना है, और इस ऑनलाइन प्रक्रिया की पूरी जानकारी नीचे दी गई है । इसे भी पढ़ें 👉 उत्तर प्रदेश में मिलेगी सस्ती बिजली, यूपी में दो नए पावर प्लांट
Bijli Bill New Account Number Kaise Banaye?
सभी ग्राहक यहां दी गई, new Bijli bill account number बनाने की प्रक्रिया को पढ़ें और घर बैठे अपना New बिजली बिल अकाउंट पाएं –
✪ new Bijli bill account number बनाने के लिए www.uppcl.org वेबसाइट पर जाएं ।
✪ वेबसाइट पर Know your New Account Number विकल्प पर क्लिक करें ।
✪ अब अपने बिजली कनेक्शन का Discom सिलेक्ट करें ।
✪ अब 12 अंकों का Old Account No लिखें ।
✪ अब View विकल्प पर क्लिक करें ।
अब आपका New Bijli Bill Account Number 10 अंकों का खुलकर आ जाएगा, अब इसी अकाउंट नंबर का उपयोग करके आप uppclonline.com वेबसाइट के माध्यम से अपना बिजली बिल चेक कर पाएंगे । इसे पढ़ें 👉 10 अंकों के बिजली अकाउंट नंबर से बिल यहां चेक करें
महत्वपूर्ण लिंक / Important Link👇
मीटर नंबर से बिजली बिल अकाउंट नंबर देखें | बिजली बिल ज्यादा आने पर क्या करें |
यूपी बिजली बिल माफी यहां देखें | मध्य प्रदेश बिजली बिल माफी यहां देखें |
Bijli Bill New Account Number Kaise Banaye – से संबंधित प्रश्न
☞ 10 anko ka naya Bijli bill account number Kaise banaen?
10 अंकों का नया बिजली बिल अकाउंट नंबर निकालने के लिए www.uppcl.org पर जाकर Know your New Account Number पर क्लिक करें और अपना पुराना 12 अंकों का मोबाइल नंबर लिखकर View बटन पर क्लिक करें ।
☞ 10 ank ke account number se Bijli bill kaise check Karen?
10 अंक के बिजली बिल अकाउंट नंबर से बिल चेक करने के लिए uppclonline.com वेबसाइट पर जाकर अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं ।