Ek Must Samadhan Yojana Uppcl 2023 एकमुश्त समाधान योजना रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें

Ek Must Samadhan Yojana : अगर आप भी एक बिजली उपभोक्ता हैं, आपका भी बिजली बिल बकाया है, हम आपके लिए एकमुश्त समाधान योजना बिजली बिल की जानकारी लेकर आए हैं । Ek Must Samadhan Yojana ( OTS ) Surcharge Mafi इसमें 100% बिजली बिल पर लगने वाला Surcharge Maf किया जाएगा ।

बिजली बिल में सरचार्ज क्या होता है, और ek must samadhan yojana bijli bill registration इसकी पूरी विधिवत जानकारी यहां पर दी गई है । उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा 8 नवंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक उत्तर प्रदेश सरचार्ज माफी योजना को लागू कर दिया गया है ।

up bijli bill mafi yojana 2023 जिसे एकमुश्त समाधान योजना uppcl 2023 भी कहते हैं, इसमें सीधे बिजली ग्राहकों को लाभ दिया जाता है और यह लाभ सभी ग्राहक घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं । लाभ को कैसे प्राप्त करना है ,इसकी जानकारी हम आपको यहां पर दे रहे हैं ।

Ek Must Samadhan Yojana
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Ek Must Samadhan Yojana – का संक्षिप्त विवरण

योजना का नामएकमुश्त समाधान योजना 2023
किसने शुरू कीयूपी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी
लाभार्थीघरेलू 1 किलो लोड वाले कनेक्शन ग्राहक
लाभ की प्रक्रियाOnline Registration
Last Date8 नवंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023
लाभ100% सरचार्ज माफी

यूपी में फिर शुरू हुई एकमुश्त समाधान योजना बिजली बिल में मिल रही माफी

यूपी के सभी बिजली कनेक्शन धारकों को एक बार पुनः up bijli bill mafi yojana 2023 यानी Ek Must Samadhan Yojana का लाभ दिया जा रहा है । 5 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी ।

जानकारी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बताया है कि, उत्तर प्रदेश में 45028 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है । इस बिजली बिल की वसूली के लिए और साथ ही लोगों को राहत देने के लिए इस पर लगने वाला ब्याज जिसे सरचार्ज कहते हैं वह 100% माफ किया जा रहा है ।

सरकार द्वारा प्रदेश में Ek Must Samadhan Yojana – OTS को जल्द से जल्द लागू करने के लिए विभाग को आदेश दे दिए गए हैं । इसमें सभी उपभोक्ताओं को सीधा लाभ दिया जाएगा और यह लाभ घर बैठे मोबाइल से भी प्राप्त किया जा सकता है ।

Ek Must Samadhan Yojana Registration – बिजली बिल माफी योजना कैसे देखें

आइए जानते हैं कि – एकमुश्त समाधान योजना का Registration कैसे करें अपने मोबाइल से –

Ek Must Samadhan Yojana Registration के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.uppclonline.com पर जाएं ।

✪ वेबसाइट पर अपना Insta Bill Payment पर क्लिक करें ।

✪ अब अपना Distrcit जिला सेलेक्ट करें ।

✪ अब अपना 10 अंको का Bijli Bill Account Number दर्ज करें ।

✪ अब दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें ।

✪ अब View विकल्प पर क्लिक करें और आपका एक मुफ्त समाधान योजना के अंतर्गत बकाया बिजली बिल खुलकर आ जाएगा ।

बिजली बिल माफी रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें

इस प्रकार up bijli bill mafi yojana 2023 का लाभ लिया जा सकता है, और इसके लिए कोई भी अलग से रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाता है, आपको बस अपना बिजली बिल चेक करना है, और आपको छूट दिखाई देगी । Bijli Bill Check करने के डायरेक्ट लिंक नीचे दिए गए ।

महत्वपूर्ण लिंक / Important Link

बिल माफी यहां देखेंफ्री कनेक्शन यहां क्लिक करें
अकाउंट नंबर पता करें

एकमुश्त समाधान योजना से संबंधित प्रश्न – FAQ

☞ UP mein Bijli bill mafi kab Hogi?

यूपी में बिजली बिल माफी 8 नवंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक यह बिजली बिल माफी एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत शुरू हो रही है ।

☞ यूपी में बिजली बिल माफी कब होगी

उत्तर प्रदेश में बिजली बिल सर चार्ज माफी 8 नवंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक है जिसमें आपका 100% सरचार्ज माफ किया जा रहा है ।

☞ बिजली बिल की ताजा खबर UP today?

बिजली बिल की ताजा खबर के अनुसार 8 नवंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक उत्तर प्रदेश में सर चार्ज माफी योजना को लागू किया जा रहा है जल्द से जल्द इसका लाभ उठाएं ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

👉 व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें 👈