झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें | Jharkhand Bijli Bill Kaise Check Kare | Jharkhand electricity bill download | Jharkhand electricity bill payment | Urja Mitra Jharkhand bill payment | jbvnl bill check |
झारखंड के पूरे राज्य में ( jbvnl ) बिजली कंपनी द्वारा झारखंड में विद्युत सप्लाई की जाती है, jbvnl द्वारा झारखंड के नागरिकों को बहुत सारी सुविधाएं दी जाती हैं जैसे urja mitra jharkhand bill payment, jharkhand electricity bill download, jbvnl bijli bill check ।
लेकिन लोगों में जानकारी के अभाव के कारण लोग यह सुविधा का लाभ नहीं ले पाते हैं इसलिए, इस आर्टिकल में हम, Jharkhand Bijli Bill Kaise Check Kare और Bijli Bill Online payment के बारे में इस आर्टिकल में जानकारी देने वाले हैं।
Jharkhand Bijli Bill Kaise Check Kare?
Jharkhand electricity bill payment करने के लिए दो तरीके उपलब्ध हैं पहला Online jbvnl website द्वारा और दूसरा JBVNL eZy-bZly एंड्राइड एप्प के द्वारा हम यहां पर दोनों तरीकों के बारे में बारी-बारी से जानेंगे –
Step-1 JBVNL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउज़र को खोलना है और उसमें jbvnl.co.in वेबसाइट को खोलना है, या फिर वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

Step – 2 ऑनलाइन बिल भुगतान विकल्प को चुनें
वेबसाइट के होम पेज पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे, यहां आपको ऑनलाइन बिल भुगतान के विकल्प पर क्लिक करना है , जैसा नीचे दिखाई दे रहा है –

Step -3 कस्टमर डिटेल भरकर सबमिट करें
अब आपके सामने एक पेज खुल जाएगा यहां पर आपको, सबसे पहले Consumer Number सेलेक्ट करें, फिर एरिया सेलेक्ट करें, और अब अपना कंज्यूमर नंबर लिखकर जो पुराने बिल में मिल जाएगा , Submit बटन पर क्लिक करें।

Step -4 बिजली बिल चेक करें
आपके सामने आपका बकाया बिजली बिल खुलकर आ जाएगा, यहां पर आपको प्रत्येक महीने के अनुसार कितना बिजली बिल आया है उसकी जानकारी दिखाई देगी, बिजली बिल की जानकारी के लिए दिए गए View बटन पर क्लिक करके उस महीने में बिजली बिल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सारांश – यहां पर दी गई Jharkhand Bijli Bill Kaise Check Kare की जानकारी आप सभी के लिए फायदेमंद होगी क्योंकि इस जानकारी से अब आप प्रत्येक महीने अपना आने वाला बिजली बिल घर बैठे अपने मोबाइल फोन से देख सकते हैं इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर jbvnl वेबसाइट पर जाकर जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
JBVNL eZy-bZly मोबाइल ऐप से अपना बिजली बिल कैसे चेक करें घर बैठे।
JBVNL eZy-bZly मोबाइल एप्लीकेशन से बिजली बिल चेक करने के लिए आपको Google Play Store से मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें- डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें, Click Here

Step -1 JBVNL App रजिस्ट्रेशन करें
सबसे पहले आपको मोबाइल एप्लीकेशन को मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद ओपन करना है और यहां पर, Registration करें, रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप Log in हो जाएंगे।
Step-2 अब Electricity Bill विकल्प का चयन करें
लॉग इन करने के बाद आपके सामने कई विकल्प दिखाई देंगे , यहां पर आपको Electricity Bill Option पर क्लिक कर देना है ।

Step-3 अपना विवरण भरे
अब यहां पर आपको अपना Sub Division और Consumer No. भर कर Fatch Bill विकल्प पर क्लिक कर देना है, यह आपको Net Demand के सामने आपका बकाया बिजली बिल दिखाई देगा।

इस प्रकार आप Jharkhand Bijli Bill Kaise Check Kare अपने मोबाइल फोन से घर बैठे, इसकी जानकारी प्राप्त कर चुके हैं, इस जानकारी से जुड़े अन्य सवालों के लिए कृपया कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और bijli bill से संबंधित जानकारी के लिए हमेशा गूगल में सर्च Bijlibillpay.com और हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें।
बिजली बिल में arrears का क्या मतलब होता है? | Click Here |
मीटर नंबर से बिजली बिल अकाउंट नंबर देखें | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Jharkhand Bijli Bill Check संबंधित प्रश्न उत्तर
Q1. How to download Jharkhand electricity bill?
Jharkhand electricity bill download go to the official website and check your bill payment click on download.
Q2. how to Jharkhand electricity bill payment?
Jharkhand electricity bill payment go to the official website click bijli Bil payment, and enter your consumer number, and other detail now your electricity bill appear to you.