यदि आप भी एक बिजली उपभोक्ता है और आपने भी कई बार अपना बिजली बिल समय पर नहीं भरा हुआ है तो आपके भी बिजली बिल में arrears component लिख कर आया होगा और उसके सामने कुछ पैसे भी लिखे होंगे तो आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं कि इसका क्या मतलब है और यह हमें क्यों भेजा जाता है।
What is arrears component in Electricity Bill
हम अक्सर समय समय पर अपना बिजली बिल का भुगतान करते रहते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम किसी कारणवश अपना बिजली बिल का भुगतान समय पर नहीं कर पाते हैं वैसे तो आज के समय में बिजली बिल भुगतान के लिए बहुत सारे माध्यम उपलब्ध हैं जैसे Phone Pay, Paytm, UPI, Internet Banking, इन सभी का इस्तेमाल करके हम घर बैठे ही अपना Bijli Bill online Pay कर सकते हैं।
जिस वजह से हम ज्यादातर बिजली बिल में कौन-कौन से शुल्क लगाए जा रहे हैं इसके बारे में जानकारी नहीं प्राप्त करते हैं लेकिन हमें अपने द्वारा दिए जाने वाले Bijli Bill पर हमसे कितने प्रकार के चार्ज यानी शुल्क लिए जाते हैं इसकी जानकारी अवश्य लेना चाहिए।
बिजली बिल में arrears component का क्या मतलब है?
जब भी हम अपना बिजली बिल 1 या 2 महीने तक जमा नहीं करते हैं तब हमारे सामने जो बिजली बिल बन कर आता है उसमें कई सारे शुल्क लगा दिए जाते हैं जिन पर शायद ही हमारा कभी ध्यान जाता होगा लेकिन एक सबसे बड़ा शुल्क जो आपको दिखाई देता है वाह arrears component Amount का होता है।
जब भी हमारा बिजली बिल 1 या 2 महीने जमा नहीं होता है तो जिस महीने हम अपने बिजली बिल जमा कर रहे होते हैं और उस बिजली बिल को जब हम चेक करते हैं तो वहां पर हमें arrears component Amount के सामने जो पैसे दिखाई देते हैं वह हमारे बकाया Bijli Bill का ही होता है और इसके साथ इसमें कुछ अलग से चार्ज भी जोड़ दिया जाता है जो कुल मिलाकर आपको दिखाई देता है।
घरेलू बिजली बिल माफी योजना |
बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश |
बिहार बिजली बिल कैसे देखें |
मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें |
इसलिए जब भी कभी अपना बकाया बिजली बिल जमा करें तो अपने बिजली बिल की रसीद में लगने वाले सभी शुल्क को ध्यानपूर्वक पढ़ें कि कहीं आप से कोई ऐसा शुल्क तो नहीं लिया जा रहा है जिसका कोई मतलब ही नहीं है।
Join Bijli Bill Pay Telegram Group
FAQ’s arrears component Amount
Q1. What is the arrears component amount in electricity bill?
इसका मतलब आपका बकाया बिजली बिल और उस पर लगने वाले ब्याज को मिला करके एक निश्चित धन राशि दिखाना है।