UP Bijli Bill New Account Number : अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और आपके पास भी बिजली कनेक्शन है, तो आपके लिए विशेष सूचना है । Uttar Pradesh Power Corporation Ltd द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के इलाकों में अब 12 अंकों की जगह uppcl 10 digit account number का बिजली बिल अकाउंट नंबर मान्य है ।
आप सभी को बताना चाहते हैं कि, UP Bijli Bill New Account Number बनाने के लिए आपके पास या तो पुराना uppcl 12 digit account number होना चाहिए ।
बिजली बिल से संबंधित जानकारी और अपडेट तथा सरकार से आने वाली नई अपडेट नोटिफिकेशन मोबाइल पर पानी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें ।
UP Bijli Bill New Account Number कैसे पता करें?
बिजली बिल का 10 अंकों का नया अकाउंट नंबर पता करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है, जिसकी जानकारी यहां दी गई है इसी जानकारी के आधार पर अपना नया बिजली बिल अकाउंट नंबर प्राप्त करें –
✪ UP Bijli Bill New Account Number निकालने के लिए ऑफिशल वेबसाइट uppclonline.com पर जाएं –
✪ आपके सामने वेबसाइट का होम पेज इस प्रकार खुल जाएगा –

✪ यहां आपको होम पेज पर दिए गए ” अपना नया खाता नंबर जानने के लिए यहां क्लिक करें” इस विकल्प पर क्लिक करें ।
✪ अब आपके सामने इस प्रकार नया पेज खुलेगा –

✪ यहां सबसे पहले अपना Discom सेलेक्ट करें,
✪ अब अपना पुराना 12 अंकों का Account Number लिखे,
✪ अब Captcha Code लिखकर View बटन पर क्लिक करें ।
✪ आपका UP Bijli Bill New Account Number 10 अंकों का खुलकर आ जाएगा ।
इस प्रकार आप अपना नया अप बिजली बिल न्यू अकाउंट नंबर 10 अंकों का प्राप्त कर सकते हैं और इसे कहीं नोट कर लें ताकि भविष्य में आप इसका उपयोग कर सकें ।
नए अकाउंट नंबर के फायदे क्या है ? UP Bijli Bill New Account Number
नए अकाउंट नंबर के माध्यम से ही अब बिजली बिल चेक होगा, बिजली बिल जमा होगा, बिजली बिल की छूट मिलेगी, और बिजली बिल तथा मीटर से संबंधित किसी प्रकार की सहायता शिकायत के लिए यही अकाउंट नंबर मान्य है । यह नया 10 अंकों का बिजली बिल अकाउंट नंबर ग्रामीण क्षेत्र के सभी इलाकों के लिए शुरू कर दिया गया है इसलिए जल्द से जल्द अपना नया अकाउंट नंबर प्राप्त कर ले ।
सारांश :
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको UP Bijli Bill New Account Number कैसे प्राप्त करना है इसकी जानकारी दी है यदि इस जानकारी से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं आपकी पूरी सहायता की जाएगी । जल्दी उत्तर प्रदेश में बिजली बिल की छूट आने वाली है इसलिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें ताकि आपको उसका नोटिफिकेशन मिल सके ।
इसे भी पढ़ें 👇
what is 10 digit account number in uppcl?
10 digit account number बिजली बिल चेक करने और बिजली बिल जमा करने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के लिए उपयोग किया जाता है.
बिजली बिल चेक करें मोबाइल से ?
मोबाइल से बिजली बिल चेक करने के लिए uppclonline.com वेबसाइट पर जाकर insta bill payment विकल्प पर क्लिक करें, 10 अंकों का bijli bill account number दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करें और आपका बिजली बिल खुल जाएगा ।