UP Bijli New Account Number: उत्तर प्रदेश में हाल ही में विद्युत विभाग द्वारा एक बड़ा अपडेट जारी कर दिया गया है, इसने अपडेट के अंतर्गत अब जिन लोगों के पास बिजली बिल के 12 अंकों के अकाउंट नंबर थे, उन्हें बदलकर 10 अंकों के नए अकाउंट नंबर बना दिए गए हैं ।
अब कोई भी नागरिक अपना बिजली बिल चेक करने के लिए UP Bijli New Account Number के माध्यम से ही बिजली बिल चेक कर पाएगा । ग्रामीण क्षेत्रों में 12 अंकों के बिजली बिल नंबर जारी किए गए थे जिसे बदल दिया गया है ।
हम यहां पर आपको, UP Bijli New Account Number कैसे बनाएं इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं । नया बिजली 10 अंकों का अकाउंट नंबर बनाने के लिए Online प्रक्रिया अपनानी होगी ।
UP Bijli New Account Number – इसका संक्षिप्त विवरण
विभाग | उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग |
जानकारी | 12 अंकों के नंबर को 10 अंकों में परिवर्तन किया गया |
बिजली बिल छूट | यहां मिलेगी |
बनाने की प्रक्रिया | Online |
वेबसाइट | uppcl.org |
अब 10 अंकों के अकाउंट नंबर से चेक होगा बिजली बिल, यहां जाने कैसे बनाएं – UP Bijli New Account Number
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्र में किए गए कनेक्शनों के अकाउंट नंबर 12 अंकों के जारी किए गए थे । लेकिन कई गांव का अब विद्युत सप्लाई का शहरीकरण किया जा रहा है, जिस वजह से यहां पर अब 12 अंकों के अकाउंट नंबर को बंद करके शहरी क्षेत्र की तर्ज पर 10 अंकों के अकाउंट नंबर जारी किए गए हैं ।
जिन लोगों के मोबाइल नंबर लिंक थे, उनके मोबाइल पर 10 अंकों का नंबर भेज दिया गया है और जिनके पास नंबर नहीं भेजा गया है वाह मोबाइल से बड़ी ही आसानी से अपना UP Bijli New Account Number प्राप्त कर सकते हैं ।
इसे भी पढ़ें 👇
अब इस वेबसाइट के माध्यम से चेक होगा बिजली बिल?
अभी तक सभी ग्रामीण बिजली बिल चेक करने के लिए uppcl Mpower वेबसाइट के माध्यम से अपना बिजली बिल चेक करते थे । लेकिन अब uppclonline.com वेबसाइट के माध्यम से बिजली भी होगा ।
अपना UP Bijli New Account Number कैसे बनाएं मोबाइल से यहां जाने?
आप सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि अपना नया 10 अंकों का अकाउंट नंबर बनाने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पढ़ें –
- UP Bijli New Account Number बनाने के लिए uppclonline.com वेबसाइट पर जाएं ।
- नया खाता नंबर जानने के लिए कृपया यहां क्लिक करें इस पर क्लिक करें ।
- अब अपना Discom का नाम चयन करें, जो आपके पुराने बिजली बिल पर मिल जाएगा ।
- अब अपनी 12 अंकों की पुरानी खाता संख्या लिखें ।
- अब कैप्चा कोड लिखकर व्यू बटन पर क्लिक करें ।
- अब आपका नया 10 अंकों का बिजली बिल अकाउंट नंबर आ जाएगा ।
सारांश :
हम आशा करते हैं यहां पर दी गई जानकारी, UP Bijli New Account Number कैसे बनाएं और किस वेबसाइट पर बिजली बिल चेक करें यह जानकारी आपको समझ में आई होगी इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं ।
बिजली बिल न्यू अकाउंट नंबर से संबंधित प्रश्न
☞ 10 अंकों का नया बिजली अकाउंट नंबर कैसे बनाएं?
10 अंकों का नया बिजली अकाउंट नंबर बनाने के लिए uppclonline.com वेबसाइट पर जाकर नया खाता नंबर जानने के लिए यहां क्लिक करें और अपने 12 अंकों का नंबर दर्ज करके नया नंबर प्राप्त करें ।
☞ क्या 12 अंकों के अकाउंट नंबर से बिजली बिल चेक होगा?
नहीं, 12 अंकों के बिजली बिल अकाउंट नंबर से बिजली बिल चेक नहीं होगा ।